चित्तौड़गढ़. जिले में मेवाड़ संभाग के सबसे बड़े कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए दो दिन के के लिए बंद कर दिया गया है. इस साल कोविड-19 के चलते 31 दिसंबर और नववर्ष पर दर्शन बन्द करने का निर्णय किया गया है. इस निर्णय के कारण लोगों के व्यवसाय पर खासा फर्क पड़ रहा है. इससे कस्बेवासियों के साथ ही श्रद्धालुओं में भी इस निर्णय के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.
पढ़े.भीलवाड़ा : 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते पंडेर थाने का हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन भीड़ के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बन्द करता आया है. वहीं 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को भारी भीड़ आने की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन बन्द करने का निर्णय लिया है. इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते मंदिर मंडल प्रशासन एडीएम मुकेश कलाल ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भगवान के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय किया है.