चित्तौड़गढ़.जानकारी के अनुसार जिले में इस समय कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अब यह आंकड़ा 1500 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ विभाग पिछले कुछ दिनों से रैंडम सैंपल पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाया जा सकें. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कारागृह में करीब 130 बंदियों के कोरोना जांच के सैंपल लिए.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने जबसे रैंडम सैम्पलिंग की शुरुआत की है. तब से जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़े में तेजी से उछाल आया है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न सरकारी विभागों के साथ ही निजी प्रतिष्ठानों पर भी जाकर रैंडम सैम्पलिंग कर रही है. जिला जेल का एक कर्मचारी गत दिनों पॉजिटिव आया था. इसके कारण भी सैम्पलिंग किए जाने की बात सामने आई है.