कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना संक्रमण के चलते इस बारमुर्तिकारों के लिए गणेश महोत्सव फीका रहा. साथ ही उन्हें इस बार नवरात्रि से भी कुछ खास आस नहीं है. क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस बार नवरात्रि में गरबा का आयोजन नहीं होगा. साथ ही पंडाल भी नहीं सजाए जाएंगे. जिसके कारण कई जगहों पर नवरात्रि में मूर्ति स्थापना भी नहीं हो पाएगी. इस बात को लेकर प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाने वाले कलाकार काफी चिंतित हैं. यदि मूर्तियों की बिक्री नहीं हुई तो मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो जाएगी.
मूर्तिकार आनंद मौग्या ने बताया कि उनके परिवार के नौ सदस्यों का जीवन व्यापन इसी व्यवसाय से होता है. लेकिन कोरोना के चलते उन्हें इस समय दैनिक मजदुरी भी नसीब नहीं हो पा रही है. विगत एक महीने से परिवार के सदस्यों ने मिलकर 250 छोटी-बड़ी मूर्तियां तैयार की हैं. लेकिन अभी तक एक भी मूर्ति नहीं बिक पाई है. जबकि, आगामी 17 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू होने जा रहा है.