चित्तौड़गढ़.प्रदेश सरकार 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को फ्री वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभिन्न वर्गों से इस कार्य में सहयोग के लिए अपील की है, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर राज्य सरकार को सहयोग प्राप्त हो रहा है.
इसी क्रम में रविवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 वैक्सीनेशन अकाउंट के लिए किशनराम जाट, मधु सूदन पालीवाल, रौनक मुरोटिया और सीए प्रकाश मुरोटिया ने मिलकर अपनी कंपनी साई मिनरल्स की ओर से 1 लाख 1 हजार रुपए का चेक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को दिया है. इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, कन्नौज सरपंच जयप्रकाश जागेटिया, विनोद सरावगी और साई मिनरल्स के कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 6521 नए मामले आए सामने, 113 मौत...कुल आंकड़ा 9,16,042
उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर विभिन्न संस्थाएं युवाओं के फ्री-वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को सहयोग दे रही है. साथ ही सहायता राशि के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी भेंट किए जा रहे हैं.