राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साध्वी ऋतम्भरा 13 को चित्तौड़गढ़ में, राष्ट्र चिंतन विषय पर रखेंगी विचार

चित्तौड़गढ़ में 13 फरवरी को राष्ट्र चिंतन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम को साध्वी ऋतम्भरा सम्बोधित करेगी.

Sadhvi Ritumbhara 13 in Chittorgarh, साध्वी ऋतुम्भरा 13 को चित्तौड़गढ़ में
साध्वी ऋतम्भरा 13 को चित्तौड़गढ़ में

By

Published : Feb 11, 2020, 3:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के द्वारिका धाम में आगामी 13 फरवरी को राष्ट्र चिंतन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को साध्वी ऋतम्भरा सम्बोधित करेगी. बता दें कि साध्वी 13 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ में रहेगी.

साध्वी ऋतम्भरा 13 को चित्तौड़गढ़ में

इस दौरान वह कई समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेगी. वहीं शाम को विशाल कार्यक्रम को सम्बोधित करेगी. वात्सलय सेवा समिति की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी जोरो पर है. विभिन्न समाज और संगठनों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं. ऐसे में इस आयोजन को लेकर मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें वात्सलय समिति के महामंत्री पुष्कर नाराणीया ने बताया कि साध्वी ऋतम्भरा दक्षिणी राजस्थान के प्रवास पर हैं. साध्वी अन्तरराष्ट्रीय स्तर की विदूषी हैं और पहली बार चित्तौड़गढ़ आ रही है.

पढे़ं : SPECIAL : झुंझुनू में लहलहाने लगी काले गेहूं की फसल...रंग लाई किसानों की मेहनत

वात्सलय एक परम्परा है, जिसे साध्वी ने साकार किया है. इनके यहां 2500 से अधिक विद्यार्थी हैं और पारिवारिक वातावरण में अच्छी शिक्षा ले रहे हैं. अच्छे घरों से इनके रिश्ते भी आ रहे हैं. उसी संकल्पना को बढ़ाने के उद्देश्य से साध्वी प्रवास कर रही है. उन्होंने बताया कि र्कायक्रम की तैयारियां की जा रही है. सभी तहसील केन्द्रों पर निमंत्रण दिए हैं. शहर के 30 किलोमीटर क्षेत्र के गांवों में निमंत्रण भेजे हैं. इसके अलावा शहर की सभी शिक्षण संस्थाओं में सम्पर्क किया है.

पढ़ें-भीलवाड़ा हादसा : सभी 9 मृतकों के शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, CM ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

स्कूल प्रशासन के अलावा अभिभवकों को भी कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है. साथ ही आठ से दस फरवरी तक शहर की सभी वाटिकाओं में समिति सदस्यों ने जाकर सभी से कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है. वहीं मंगलवार शाम को करीब दो घंटे शहर के 14 चौराहों पर आने-जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाने का कार्यक्रम है. समिति की संरक्षक डॉ. सुशीला लड्ढा ने बताया कि साध्वी 13 फरवरी को चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट चौराहे पहुंचेगी, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. यहां से एक जुलूस निकलेगा जो शहर में विभिन्न मार्गों से होते हुए चामटीखेड़ा चौराहे प्रवास करेगी.

अपराह्न साढ़े तीन बजे शहर के कूकड़ा रिसोर्ट में शहर के 150 परिवारों को सम्बोधित करेगी और उन्हें वात्सल्य ग्राम पर चर्चा करेगी. वहीं शाम पांच बजे से द्वारिका धाम में कार्यक्रम होगा. इसमें पहले आधे घंटे तक सत्संग होगा और बाद में साध्वी का राष्ट्र चिंतन विषय पर सम्बोधन होगा. समिति के संरक्षक देवी सिंह राव ने बताया कि साध्वी का लक्ष्य भूण हत्या रोकना रहा है और इसी में अपना जीवन लगाया है. इन्होंने परिवारों को बौध कराते हुए जीवन के लक्ष्य पर पहुंचाया है. साध्वी कार्यक्रम के समापन पर वाल्मीकि समाज से साध्वी चर्चा करेगी.

पढ़ें-Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितने हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट

इस कार्यक्रम को लेकर समाज के सभी वर्गों से सम्पर्क किया है. वार्ता के दौरान पूर्व सभापति सुशल शर्मा, समिति उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद अग्रवाल आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details