राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब चित्तौड़गढ़ में पायलट समर्थकों का प्रदर्शन...सौंपा इस्तीफा

सचिन पायलट और अन्य कांग्रेसी नेताओं को उनके पद से हटाए जाने के बाद पायलट समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान चित्तौड़गढ़ के कई युवा नेताओं ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Chittorgarh news, Pilot supporters protested,  resigned
चित्तौड़गढ़ में पायलट समर्थकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2020, 1:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस पद से हटाए जाने के बाद पूरे राजस्थान में आक्रोश है. इस बीच पायलट समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही चित्तौड़गढ़ के कई युवा नेताओं ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, पायलट समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है.

चित्तौड़गढ़ में पायलट समर्थकों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर पर चल रही कांग्रेस की खींचतान जग जाहिर है. सचिन पायलट को पद से हटाने के बाद प्रदेश में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुआ है. इसी तरह चित्तौड़गढ़ में भी एनएसयूआई और सेवा दल के कई कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. सेवादल के जिलाध्यक्ष आसाराम गाडरी और एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह राठौड़ ने अपने साथियों के साथ इस्तीफे दिए हैं.

इन लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा नेता, जो पिछले कई सालों से कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए थे, उनको उनका हक नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को इसका बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कई ऐसे युवा नेता हैं, जो आने वाले समय में कांग्रेस से इस्तीफा देंगे.

यह भी पढ़ें-विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है

इस दौरान सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details