चित्तौड़गढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. विभिन्न विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और शहर के प्रमुख लोगों ने करीब 3 किलोमीटर की दौड़ लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के नेतृत्व में संक्षिप्त समारोह रखा गया.
इस दौरान अपने संबोधन में जिला कलेक्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले एक दशक के दौरान पारिस्थितिकी तंत्र में जबरदस्त बदलाव आया है. कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि उसी का नतीजा है. ऐसे में हमें न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा. हम अपनी आदतों में छोटा-मोटा सुधार कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि आज का यह आयोजन मात्र सांकेतिक है लेकिन हमें इसे अपने जीवन में उतारना होगा. इससे पूर्व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार ने रन फ़ॉर एनवायरनमेंट के बारे में जानकारी दी.