चित्तौड़गढ़. जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है. शहरी क्षेत्रों सहित पूरे जिले में 174 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर अरविंद गिरवाल का उदयपुर में कोरोना से निधन हो गया. वे मूलतः उदयपुर के रहने वाले थे.
पढ़ें :प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू
जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार को 174 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसमें से शहर क्षेत्र में 70 संक्रमित पाए गए. चित्तौड़ शहर के सेगवा, शास्त्री नगर, कुम्भानगर, पंचवटी, प्रताप नगर, महेश नगर, सेन्थी, कीरखेड़ा, छीपा मोहल्ला, नाकोड़ा नगर में लोग संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा जिले के राशमी में 1, निम्बाहेड़ा में 15, गंगरार में 22, रावतभाटा में 51, भदेसर में 3, भूपालसागर में 3, बेगूं में 5, बड़ीसादड़ी में 4 संक्रमित लोग पाए गए.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरटीओ इंस्पेक्टर अरविंद गिरवाल का निधन हो गया. गिरवाल मूलतः उदयपुर के निवासी थे और चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग में कार्यरत थे. वे मार्च के आखरी दिनों में ही अपने घर उदयपुर गए थे. इसी दौरान वे कोरोना पॉजिटिव हुए और उदयपुर में ही अस्पताल में एडमिट थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी.