चित्तौड़गढ़. प्रदेश के चार नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chittorgarh Medical College Completed) 14 अक्टूबर को वर्चुअल लोकार्पण करने जा रहे हैं. इनमें चित्तौड़गढ़ का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSDC) ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. मात्र सवा साल में आरएसडीसी ने 7,00,000 वर्ग फिट का निर्माण कार्य पूरा किया.
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की मानें तो अगले (Chittorgarh Medical College inauguration) साल पोस्ट ग्रेजुएशन भी शुरू हो जाएगा. उनका कहना है कि वर्ष 2013 में ही चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत कर दिया गया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. जिसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण कार्य फिर से शुरू करने को लेकर अपने पहले ही बजट में मंजूरी प्रदान की. आज कॉलेज मूर्त रूप लेने जा रहा है.