राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदतन अपराधी नानालाल पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा

आदतन अपराधी नानालाल मोग्या पर पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. मोग्या पर हत्या, लूट, डकैती और पुलिस पर हमला करने जैसे कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.

Rs 1 lakh Prize announced on criminal Nanalal mogya
आदतन अपराधी नानालाल पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा

By

Published : Mar 31, 2023, 9:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने आदि अपराध करने के आदतन अपराधी नानालाल मोग्या पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर ने नानालाल मोग्या पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बड़ीसादड़ी थाने के नलवई निवासी आदतन अपराधी नानालाल उर्फ दिलीप सिंह पुत्र नंदा मोग्या जिला चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना व पुलिस पर जानलेवा हमला करना आदि संगीन अपराधों में लिप्त होकर कई समय से फरार चल रहा है. नानालाल मोग्या की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों और राज्यों में कई संभावित स्थानों पर तलाशी की गई, लेकिन फरार अपराधी नानालाल का कोई पता नहीं चल पाया.

पढ़ेंःपुलिस नहीं पकड़ पाई बेटे के हत्यारों को तो परिजनों ने घोषित किया 1 लाख रुपए इनाम, सोशल मीडिया पर पोस्टर VIRAL

नानालाल की गिरफ्तारी पर पूर्व में महानिदेशक पुलिस कार्यालय से 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. पुलिस ने अब उस राशि को बढ़ाकर 4 गुणा करते हुए एक लाख रुपए किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त नानालाल की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस द्वारा पचूंडल गांव की प्रेम कुमार की हत्या के मामले में भी पुलिस ने गांव के ही उसके रिश्तेदार भारत सिंह को नामजद किया, लेकिन वह पिछले डेढ़ माह से फरार है. पुलिस ने भारत सिंह पर भी 2000 रुपए का इनाम घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details