चित्तौड़गढ़.सर्दी शुरू होने के साथ ही चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटन सीजन चरम पर है. यहां देश-विदेश के पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आ रहे हैं. वहीं शाही ट्रेन यानी पैलेस ऑन व्हील्स हर शुक्रवार को देश-विदेश के पर्यटकों को लेकर आ रही है. इस ट्रेन में आने वाले विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति, रहन-सहन व इतिहास को समझने की ललक है.
ऐसी ही झलक शुक्रवार के फेरे में भी देखने को मिली. जिसमें जापान के पर्यटकों का 9 सदस्यीय दल अपने साथ अपने देश से दुभाषिए को लेकर आया. जापान से आए दुभाषिए व स्थानीय पर्यटकों की सहायता से इन्होंने चित्तौड़ दुर्ग की संस्कृति व इतिहास को करीब से जाना.
पर्यटन सीजन के तहत हर शुक्रवार को शाही ट्रेन चित्तौड़गढ़ आ रही है. इस शुक्रवार को भी यह ट्रेन देश विदेश के 59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची है. इस ट्रेन के हर फेरे में कोई ना कोई विशेष बात रहती है. इस बार भी इस ट्रेन में जापानी पर्यटकों का एक दल आया है. जिसमें 9 सदस्य हैं.