राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़ पहुंची शाही ट्रेन, कडे़ सुरक्षा इंतजामात के बीच हुआ स्वागत - chittorgarh railway station

सर्दी शुरू होने के साथ ही चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटन सीजन चरम पर है. यहां देश-विदेश के पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आ रहे हैं. इसी के तहत एक जापानी ग्रुप भी चित्तौड़गढ़ पहुंचा है.

palace on wheels in chittorgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज

By

Published : Nov 23, 2019, 3:17 PM IST

चित्तौड़गढ़.सर्दी शुरू होने के साथ ही चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटन सीजन चरम पर है. यहां देश-विदेश के पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आ रहे हैं. वहीं शाही ट्रेन यानी पैलेस ऑन व्हील्स हर शुक्रवार को देश-विदेश के पर्यटकों को लेकर आ रही है. इस ट्रेन में आने वाले विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति, रहन-सहन व इतिहास को समझने की ललक है.

ऐसी ही झलक शुक्रवार के फेरे में भी देखने को मिली. जिसमें जापान के पर्यटकों का 9 सदस्यीय दल अपने साथ अपने देश से दुभाषिए को लेकर आया. जापान से आए दुभाषिए व स्थानीय पर्यटकों की सहायता से इन्होंने चित्तौड़ दुर्ग की संस्कृति व इतिहास को करीब से जाना.

59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची शाही ट्रेन

पर्यटन सीजन के तहत हर शुक्रवार को शाही ट्रेन चित्तौड़गढ़ आ रही है. इस शुक्रवार को भी यह ट्रेन देश विदेश के 59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची है. इस ट्रेन के हर फेरे में कोई ना कोई विशेष बात रहती है. इस बार भी इस ट्रेन में जापानी पर्यटकों का एक दल आया है. जिसमें 9 सदस्य हैं.

पढ़ें: गजब! दहेज में न मांगा पैसा...न सोना-चांदी, दूल्हा हुआ एक बछिया पर राजी

ये अपने साथ एक दुभाषिए से को जापान से ही लेकर आए हैं ताकि इस दुभाषिए की मदद से राजस्थान की कला, संस्कृति व इतिहास आदि को नजदीक से जान सके. जापानी पर्यटकों के इस दल से शाही ट्रेन का स्टाफ भी काफी प्रभावित हुआ है. बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से चित्तौड़गढ़ दुर्ग भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए स्थानीय गाइड भी उपलब्ध कराए जाते हैं.

वहीं आपकों यह भी बता दें कि ट्रेन इसलिए जल्दी आने लगी क्योंकि अब सर्दी में अंधेरा जल्दी होने लगा है, इससे लाइट एंड साउंड शो जल्दी शुरू हो जाता है और पर्यटकों को दुर्ग भ्रमण का समय भी कम मिलता है. ऐसे में सर्दी के साथ ही अब यह ट्रेन जल्दी आने लगी है. शुक्रवार के फेरे में यह ट्रेन 3 बजे ही चित्तौड़गढ़ स्टेशन आ गई और 3.15 बजे से ही पर्यटकों का ट्रेन से बाहर आकर बसों में बैठना शुरू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details