कपासन (चित्तौड़गढ़).गंगरार थानांतर्गत कुछ लोगों ने गुरुवार को तड़के पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद लुटेरे अपनी स्कॉर्पियों गाड़ी में भागने लगे. लुटेरों को भागता देख ग्रामीणों ने पीछा किया.
जिस वजह से लुटेरों का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खाई में गिर गई. जिसके बाद ग्रामीणों की सजगता से दो लुटेरों को धर दबोचा गया. जबकि एक लुटेरा फायरिंग करते हुए फरार हो गया. जिसे भी बाद में पकड़ लिया गया. लुटेरों के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.