राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Chittorgarh : ट्रेलर ने बाइक को लिया चपेट में, दो की मौत, सड़क पर बिखर गए शव

चित्तौड़गढ़ कोटा हाइवे पर बल्डरखा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Chittorgarh) हो गया. यहां एक ट्रेलर ने आगे चलती बाइक को चपेट में ले लिया. ट्रेलर बाइक सवार दो युवकों के ऊपर से गुजर गया. हादसे में दोनों के शव बुरी तरह कुचल गए.

Road Accident In Chittorgarh
Road Accident In Chittorgarh

By

Published : Dec 5, 2021, 5:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में कोटा हाईवे पर रविवार दोपहर ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों ही युवकों के शव सड़क पर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए.

फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. दोनों युवकों के शव बस्सी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. जानकारी में सामने आया है कि हादसा चित्तौड़गढ़ जिले में चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर बस्सी थाना क्षेत्र में बल्डरखा गांव के निकट हुआ है. यहां एक ट्रेलर ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी.

इसके बाद में यह ट्रेलर बाइक और दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गया. इससे दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने बस्सी थाना पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर बस्सी थाना प्रभारी गणपतसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. यहां दोनों युवकों के शव सड़क पर बिखर गए. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव एंबुलेंस की सहायता से बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया.

पढ़ें- Robbery Case In Jaipur : स्कूटी की टक्कर से बेहोश हुआ व्यक्ति, होश आने पर गायब मिले 30 लाख के जेवर

दोनों मृतक युवकों से कोई आईडी बरामद नहीं होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही है. हादसे (Road Accident In Chittorgarh) के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. बस्सी थाना पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details