चितौड़गढ़. विधायक चंद्रभान सिंह सहित राजस्थान के कुल तीन विधायक रविवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. ओवरटेक कर रही एक गाड़ी अचानक इनकी कार के सामने आ गई. इसे बचाने के प्रयास में कार सड़क से नीचे उतर गई. हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है.
पढ़ेंःघर पहुंचा चैंपियन: गृह जिले में Paralympian झाझड़िया का भव्य स्वागत...राजनीति में Entry पर बोले ये!
जानकारी में सामने आया कि प्रतापगढ़ में कोई संगठनात्मक बैठक होनी थी. इसमें भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ से विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, रेवदर विधायक नारायणसिंह और रानी खेड़ा विधायक जगसीराम रविवार को एक ही कार से रवाना हुए थे.
चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा के बीच में सदर थाना निम्बाहेड़ा के सागवड़िया गांव की सरहद में यह हादसा हुआ है. यहां ओवरटेक के प्रयास में एक दूसरी कार विधायक की कार के सामने आ गई. इससे बचने के प्रयास में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क से नीचे उतार दिया.
इससे में विधायक की कार का पहिया फूट गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी और पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने तीनों विधायकों से बात कर कुशलक्षेम पूछ घटना के बारे में जानकारी ली. कृपलानी और नवलखा ने तीनों विधायकों के सकुशल होने पर संतोष जताया.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा, Tweet का राजनैतिक रंग बताया कारण
इसके साथ ही निम्बाहेड़ा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह शक्तावत आदि ने भी तीनों विधायकों की कुशलता की जानकारी ली. वहीं तीनों विधायक अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतापगढ़ भी पहुंच गए.
सीएम को भी दी हादसे की सूचना
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने फोन कर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की कुशलक्षेम पूछी. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हादसे की सूचना दी. किसी को चोट नहीं लगने पर सभी ने राहत की सांस ली है.