राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh : दुर्घटना में घायल पिता ने रास्ते में तोड़ा दम, पुत्र की उदयपुर में मौत - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दुर्घटना में घायल (Accident in Chittorgarh) पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया था, वहीं अब पुत्र की भी उदयपुर में मौत हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Jul 2, 2023, 3:11 PM IST

चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा में शनिवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल पिता-पुत्र की मौत हो गई. पिता की उदयपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई, जबकि पुत्र ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की पहचान हो गई है.

पुलिस के अनुसार उखल्या थाना सदर निंबाहेड़ा निवासी 65 वर्षीय नानूराम पुत्र टोलू राम धाकड़ के पुत्र 30 वर्षीय किशोर की तबीयत खराब थी. उसके इलाज के लिए वे अपने पुत्र किशोर को लेकर बाइक से चित्तौड़गढ़ पहुंचे और एक निजी चिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाने के बाद अपने गांव के लिए रवाना हो गए. रास्ते में अरनिया पंथ गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया और दोनों ही गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें :Road accident in Chittorgarh : बाइक को बचाने के प्रयास में कार अज्ञात वाहन से टकराई, महिला समेत दो की मौत, एक घायल

यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और दोनों को उठाया. 108 पर सूचना देने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया. शंभूपुरा थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम के अनुसार किशोर की हालत गंभीर थी, इस कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया. कुछ समय बाद नानूराम की भी तबीयत गंभीर होने लग गई. बाद में उसे भी उदयपुर रेफर कर दिया गया.

हालांकि, वह उदयपुर नहीं पहुंच पाया और बीच रास्ते में मंगलवाड़ के पास नानूराम की मौत हो गई. जबकि किशोर का उदयपुर में उपचार शुरू हो गया, लेकिन हेड इंजरी के कारण कुछ समय बाद उसने भी दम तोड़ दिया. दोनों के शव चित्तौड़गढ़ लाए गए, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिए गए. गमगीन माहौल में रविवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस के अनुसार दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान कर ली गई है. चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details