चित्तौड़गढ़.जिले मेंउदयपुर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोलाहेड़ा के पास बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए. घायल हुए लोग महाराष्ट्र से हैं. सभी अजमेर दरगाह से लौट रहे थे. लौटते वक्त गाड़ी चला रहे चालक की रोला हेड़ा पुलिया पर झपकी लग गई, जिसके चलते कार एक अज्ञात वाहन के (Road Accident In Chittorgarh) पीछे जा घुसी. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
Road Accident In Chittorgarh: महाराष्ट्र के जायरीनों की कार अज्ञात वाहन से भिड़ी, 6 घायल - चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा
चित्तौड़गढ़ में रोलाहेड़ा के पास बुधवार सुबह महाराष्ट्र के जायरीन की कार एक वाहन से टकरा (Road Accident In Chittorgarh) गई. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए.
पढ़ें.Road Accident in Barmer : ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत...ट्रक चालक फरार
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनको सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. घायलों में महाराष्ट्र के सांगली धूलिया निवासी सलमान, भूपेश, राज , मुन्ना, मिथुन, सुनील मौर्य शामिल हैं. घायल भूपेश ने बताया कि वे सभी अजमेर गए थे. मंगलवार रात जियारत के बाद सभी लोग धूलिया के लिए रवाना हो गए. इस बीच चालक को अचानक से नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते गाड़ी आगे वाहन में जा घुसी. फिलहाल घायलों का उपचार (Road Accident In Chittorgarh) चल रहा है.