चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के बड़ के अमराना गांव में सोमवार अलसुबह जीएसएस के अध्यक्ष को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया. जिससे जीएसएस अध्यक्ष की मौत हो (Road Accident in Chittorgarh) गई. पिछले हफ्ते ही वे ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. पुलिस ने जीएसएस अध्यक्ष के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार बड़ का अमराना गांव में सोमवार अलसुबह 4:00 बजे दुर्घटना घटी. दरअसल 46 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र वरदा जी डांगी सुबह उठकर दूध निकालने के लिए घर के पास स्थित बाड़े पर जा रहे थे. बाड़े के पास पहुंचे कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पृथ्वीराज को घायल हालत में जिला चिकित्सालय गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर शंभूपुरा पुलिस हॉस्पिटल पहुंची.