राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोहरे का कहर, ट्रक और वैन की भिड़ंत में चालक की मौत, दो महिला मजदूर घायल - Dens fog in Chittorgarh

Chittorgarh Road Accident, घने कोहरे के चलते गंगरार क्षेत्र में सोमवार सुबह वैन और ट्रक की टक्कर में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि दो महिला मजदूर घायल हो गईं. एक महिला को गंगरार हॉस्पिटल जबकि दूसरी को जिला चिकित्सालय लाया गया. दुर्घटना के बाद मृतक चालक के परिजनों ने शव नहीं उठाया.

Road Accident in Chittorgarh
Road Accident in Chittorgarh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 2:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान केचित्तौड़गढ़ में सोमवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला, ट्रक और वैन की भिड़ंत में चालक की मौत गई, जबकि दो महिला मजदूर घायल हो गईं. घटना के बाद मृतक चालक के परिजनों ने शव नहीं उठाया और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण और मजदूर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं, फैक्टरी प्रशासन और प्रदर्शनकारी लोगों के बीच काफी देर तक वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. जितियास गांव से सदापुरा निवासी भेरूलाल गाडरी चौगावडी स्थित स्टार कोट स्पिन लिमिटेड फैक्ट्री में मजदूर ले जाने का काम करता है. मौसम खराब होने के कारण आज जितियास गांव से मजदूर मजदूरी पर नहीं गए और केवल दो महिला मजदूर 20 वर्षीय भगवानी और उसकी चचेरी बहन चंपा ही फैक्ट्री के लिए वैन में सवार हुईं.

पढ़ें :राजस्थान के बाड़मेर में दो गाड़ियों की भिड़ंत, गुजरात के 3 पर्यटकों की मौत, 1 गंभीर घायल

इस दौरान घने कोहरे के कारण चालक ने स्पीड कम कर रखी थी. फैक्ट्री से महज 50 मीटर दूर कोहरे के कारण न तो वैन चालक को आगे का वाहन दिखाई दिया और न ही सामने से आ रहे ट्रक चालक को वैन नजर आई तथा दोनों एक दुसरे से भिड़ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन चालक भेरूलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. इस दुर्घटना में वैन में सवार चंपा को गंगरार अस्पताल ले जाया गया. वहीं, भगवानी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया, लेकिन परिजनो ने शव उठाने से इंकार कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. मौके पर पुलिस जाप्ता लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details