चित्तौड़गढ़.कोतवाली थाना क्षेत्र में बस चलाते समय चालक को छींक आ गई, जिससे दो लोग बस की चपेट में आ गए. हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
छींक से कंट्रोल खो बैठा चालक : सहायक पुलिस ऑपरेशन देवीलाल ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में गंभीरी नदी पुलिया स्थित संतोषी माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ. बस को मोड़ने के दौरान ड्राइवर को अचानक छींक आ गई और वह कंट्रोल खो बैठा. इसके चलते आगे चल रहे बाइक सवार सहित दो लोग बस की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद पुलिया पर जाम लग गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और दोनों ही घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को भर्ती कर लिया गया.