राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश मंत्री कालूराम जाट पहुंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश मंत्री कालूराम जाट और जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त शांतिलाल गाडरी शनिवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां कलक्ट्रेट चौराहे पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया.

कालूराम जाट पहुंचे चित्तौड़गढ़, Kaluram Jat reached Chittorgarh
कालूराम जाट पहुंचे चित्तौड़गढ़

By

Published : Oct 31, 2020, 10:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का जिले में वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी में जहां चित्तौड़गढ़ को प्रतिनिधित्व मिला है. वहीं जिले से प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है. साथ ही जिलाध्यक्ष पद पर भी नई नियुक्ति हुई है. नव नियुक्त पदाधिकारियों का शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पदाधिकारियों का मानना है कि आरएलपी राजस्थान में राजनीतिक क्षेत्र में तीसरी शक्ति के रूप में उभर रही है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ पर विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जिले के कालूराम जाट को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है. साथ ही चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष पद पर शांतिलाल गाडरी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. शांतिलाल गाडरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर कहीं ना कहीं आरएलपी ने गाडरी समाज के वोट बैंक में भी सेंध लगाई है.

प्रदेश मंत्री कालूराम जाट और जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए शांतिलाल गाडरी शनिवार को नियुक्ति के बाद चितौड़गढ़ पहुंचे, तो कलक्ट्रेट चौराहे पर आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही पदाधिकारियों को मालाओं से लाद दिया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कालूराम जाट ने कहा कि राजस्थान में आरएलपी का निरंतर जनाधार बढ़ता ही जा रहा है. अब वह तीसरी शक्ति बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कई युवा और ग्रामीण पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी का जनाधार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवधि के लिए स्कूलों का समय बदला, जानें टाइम टेबल..

उन्होंने कहा कि युवाओं में और पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को आरएलपी से जोड़ा जाएगा. राजस्थान की जनता के पास भाजपा और कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब आरएलपी विकल्प देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले में निरंतर पार्टी का विस्तार हो रहा है और हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में जनाधार बढ़ा है. आने वाले समय में पंचायत चुनाव में भी आरएलपी अपनी ताकत दिखाएगी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में आरएलपी ने कपासन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी खड़ा किया था, जिसने 27 हजार मत लाकर बता दिया कि चित्तौड़गढ़ में लगातार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details