राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के मंत्री ने कहा- किसानों की पगड़ी उछलना बंद करे मोदी सरकार - कृषि कानून

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की पगड़ी उछाल रही है. किसान यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार ने अपने चंद उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून किसानों पर थोपा है. अगर सरकार ने कानून बनाने से पहले किसानों की राय जान ली होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता.

revenue minister harish chaudhary,  harish chaudhary
हरीश चौधरी का मोदी सरकार पर हमला

By

Published : Feb 28, 2021, 8:09 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने चित्तौड़गढ़ के मातृकुण्डिया में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमले बोले. हरीश चौधरी ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इन्हें बनाने से पहले किसानों की राय जान ली होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता.

पढ़ें:हाई सिक्योरिटी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लादेन की वीडियो कॉल वायरल

और क्या बोले हरीश चौधरी

हरीश चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहले किसान हूं बाद में मंत्री. केंद्र सरकार किसानों की पगड़ी उछाल रही है. किसान यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार ने अपने चंद पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानूनों को किसानों पर थोपा है. नए कानूनों के बाद किसानों की जमीनों पर उद्योगपतियों का कब्जा हो जाएगा. किसान और ज्यादा कमजोर होगा और उद्योगपतियों को फायदा.

हरीश चौधरी का मोदी सरकार पर हमला

राजस्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आंदोलन करने वाले किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कह रही है. यह किसानों के साथ मजाक है. उन्होंने आगे कहा कि देश का किसान जीतेगा और केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे. इस दौरान पर उपस्थित गहलोत सरकार के सहकारीता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मातृकुण्डिया बांध के पानी की एक एक बूंद पर किसानों का हक है. इस पानी से क्षेत्र के तालाबों को भरने का प्रयास किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details