राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Suicide Case : अदालत की पेशी से लौटकर युवक मकान की दहलीज पर दी जान - युवक ने मकान की दहलीज पर जान दे दी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. जहां अदालत की पेशी से लौटकर एक युवक ने मकान की दहलीज पर जान दे दी. यहां जानिए पूरा मामला...

Chittorgarh Suicide Case
चित्तौड़गढ़ में युवक ने दी जान

By

Published : Apr 13, 2023, 6:37 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के भोईखेड़ा इलाके में एक युवक अदालत में पेशी से लौटकर अपने घर पर जान दे दी. हालांकि, आस-पड़ोस के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले आए, लेकिन यहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और परिजनों के अनुसार 20 वर्षीय रामा पुत्र होकम भोई की गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ गुरुवार को न्यायालय में पेशी पर गया था.

वह अपने अंकल हेमराज के साथ पेशी कर घर लौटा. इस दौरान उसने अपने अंकल को काम पर जाने की बात कही थी. उसके बाद अपने घर निकल गए. अंकल हेमराज ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उसे घटना के बारे में पता चला. आसपास के लोग उसके घर पहुंचे, जहां रामा अपने मकान की दहलीज पर मृत मिला. इस दौरान उसकी पत्नी शास्त्री नगर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गई थी और घर पर कोई नहीं था.

पढ़ें :Suicide in Barmer: दो साल की मासूम के साथ देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की चर्चा

तत्काल ही लोगों ने उसे फंदे से उतारा और मोटरसाइकिल पर जिला चिकित्सालय ले आए, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद बालकिशन भाई मोर्चरी पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों के अनुसार उसका कामकाज भी अच्छा चल रहा था और ज्यादा किसी से संपर्क नहीं था. घर पर भी सौहार्दपूर्ण माहौल था.

ऐसे में उसने आखिरकार यह कदम यह कदम क्यों उठाया, समझ से परे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में रामा और उसके अंकल हेमराज सहित गांव के करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अमर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में रामा आज पेशी पर गया था. परिवार में एक 6 वर्षीय पुत्र के अलावा पत्नी और उसकी वृद्ध मां है. उसके पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details