राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका आम चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में, दो पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त - बड़ी सादड़ी नगरपालिका

नगरपालिका आम चुनाव 2021 को लेकर चित्तौड़गढ़ की 3 नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं. चुनाव की सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के पर्यवेक्षण के लिए सोमवार को 2 पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Municipal General Election 2021
नगरपालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए 2 पर्यवेक्षक

By

Published : Jan 25, 2021, 7:35 PM IST

चित्तौड़गढ़.नगरपालिका आम चुनाव 2021 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में 3 नगर पालिकाओं के चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव की तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है.

निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के पर्यवेक्षण के लिए सोमवार को 2 पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए. बेगूं नगरपालिका निर्वाचन के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. वृद्धि चंद गर्ग को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जिनके लाईजनिंग अधिकारी सहायक आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ हरीश रोलन होंगे.

इसी प्रकार बड़ी सादड़ी और कपासन नगर पालिका चुनाव के लिए ओम प्रकाश को पर्यवेक्षक लगाया गया है, जिनके लाईजनिंग अधिकारी सहायक खनिज अभियंता, चित्तौड़गढ़ विनित गहलोत होंगे. नगरपालिका बेगूं में एक अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुआ.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: मेवाड़ किन्नर समाज अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया योगदान

बता दें कि बड़ी सादड़ी नगरपालिका के लिए 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेगूं में 52 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. कपासन में 85 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हैं. कुल मिलाकर तीनों ही नगरपालिकाओं में अब कुल 208 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. नगर पालिकाओं के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने संबंधित नगरपालिका क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित करते हुए श्रम विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details