चित्तौड़गढ़.एनडीपीएस के एक पुराने मामले का डर दिखाकर पुलिस ने दो किसानों से 28 लाख रुपये की वसूली (Rupees 28 Lakh Recovered from Farmers) कर ली थी. जब मामला सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना तक पहुंचा और उनके धमकाने के बाद पुलिसकर्मी किसानों को राशि लौटा आए, लेकिन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाना तो दूर खुद आंजना उनके नाम छिपा गए.
किसानों को राहत मिलने के बाद मंत्री आंजना ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को भी माफी दे दी, जबकि एक कैबिनेट मंत्री के नाते (Police Illegal Recovery in Chittorgarh) उनके कंधों पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की जिम्मेदारी है. हालांकि, पैसे वापस मिलने के बाद किसानों के आंसू छलक पड़े.
दरअसल, दोनों ही किसान पेच एरिया निंबाहेड़ा आंजना के ऑफिस पहुंचे और मंत्री आंजना का माल्यार्पण कर स्वागत किया. स्वागत करने का जब आंजना ने कारण पूछा तो उन्होंने पूरी दास्तां बताते हुए कहा कि एनडीपीएस के पुराने मामले में उनका नाम हट जाने के बावजूद कागजों में रह गया. उसी का डर दिखाकर पुलिस वालों ने उनसे 14-14 लाख रुपये वसूल कर लिए.