चित्तौड़गढ़.शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास गुरुवार शाम व्यावसायिक रंजिश के चलते दो ठेकेदारों में विवाद हो गया, जिसमें चाकूबाजी तक मामला पहुंच गया. घटना में एक ठेकेदार के कान पर चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मामले की जानकारी ली.
व्यवसायिक रंजिश में भिड़े ठेकेदार जानकारी के मुताबिक आरसीसी ठेकेदार सतीश गिरी गोस्वामी गुरुवार शाम 5 बजे रेलवे फाटक के पास डेयरी की दुकान में बैठा था. उसी दौरान समाहुल खान आया और आते ही गाली-गलौज करते हुये सतीश गोस्वामी पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसने चाकू से भी वार कर दिया, जिससे सतीश के कान पर चोट लग गई.
पढ़ें:बाड़मेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति को लेकर बैठक
वहीं अचानक हुये हमले से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और घायल को बचाने के लिए आए, लेकिन इसी बीच बचाव के दौरान एक अन्य युवक गणपत धाकड़ के भी हाथ में चोट लग गयी. वहां खड़े अन्य कई लोग दौड़ कर गए और आरोपी को भी दबोच लिया.
स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. प्रारंभिक जांच में सामने आया की घायल और हमलावर दोनों ही आरसीसी के ठेकेदार हैं. दोनों के बीच व्यावसायिक रंजिश चल रही है, जिसके चलते समाहुल खान ने गुरुवार शाम हमला किया.
पढ़ेंःराष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मौके ने आरोपी को हिरासत में ले लिया साथ ही उससे चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस जिला चिकित्सालय भी पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.