राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में खनन व्यवसायी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज - Police engaged in investigation

चित्तौड़गढ़ के एक खनन व्यवसायी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने (Mining businessman accused of rape) आया है. दो युवतियों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, बुधवार को दोनों पीड़िताओं को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है.

Rape case registered
व्यवसायी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला

By

Published : Nov 1, 2022, 12:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.सावा के एक प्रमुख खनन व्यवसायी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला (Rape case registered against businessman) सामने आया है. दो युवतियों ने व्यवसायी के खिलाफ शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि दो युवतियों ने 28 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसमें जिले के सावा ग्राम निवासी जावेद पुत्र शेर खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया (Police engaged in investigation) गया है.

यह मामला एक साल पुराना है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले उसका जावेद से सोशल मीडिया के (social media friendship) जरिए संपर्क हुआ था. एक दिन सांवलियाजी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ में दोनों युवतियों को जावेद अचानक मिल गया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान : उदयपुर में मूक बधिर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता पांच माह की गर्भवती

इस दौरान जावेद ने दोनों लड़कियों को घुमाने ले जाने की बात कही. दोनों युवतियां उसके साथ चली गई. लेकिन बाद में आरोपी उन्हें सावा स्थित एक खंडहर नुमा इमारत में ले गया, जहां उसने दोनों के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, अब मामला दर्ज होने के बाद दोनों पीड़िताओं को बुधवार को 164 के बयान के लिए कोर्ट बुलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details