राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी नाबालिग को किया डिटेन - Chittorgarh Crime News

चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Minor Rape In Chittorgarh) करने का मामला सामने आया है. रेप करने का आरोपी भी नाबालिग ही बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है.

Minor Rape In Chittorgarh
Minor Rape In Chittorgarh

By

Published : Feb 11, 2022, 1:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में एक 7 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म (7 Year Girl Rape In Chittorgarh) का मामला सामने आया है. आरोपित भी नाबालिग ही बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. साथ ही गहन जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम गुरुवार का है तथा रिपोर्ट गुरुवार रात को ही थाने पर दी गई.

बताया गया है कि 7 साल की नाबालिग बालिका अपने 5 साल के भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी. पीड़िता का मकान खेत में ही बना हुआ है. पीड़िता का मकान और आरोपी का खेत आमने-सामने है. नाबालिग आरोपी खेत पर सिंचाई कर रहा था. तभी उसने बालिका को देख कर खेत पर बुलाया. बालिका उसके पास गई तो आरोपित जबरदस्ती करने लगा.

पढ़ें : Rape Case In Jaipur : किशोरी को नशा देकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो...6 साल बाद मामला दर्ज

यह सब पीड़िता के छोटे भाई ने देखा और अपनी मां को जाकर बताया. भाई के बताने पर पीड़िता की मां दौड़ कर खेत पर गई. जब महिला घटना स्थल पर पहुंची तो आरोपी दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता की मां को देख कर आरोपी मौके से भाग निकला. मां बाद में बेटी को हॉस्पिटल लेकर गई और इलाज करवाया. जानकारी मिली कि घटना के दौरान बालिका के पिता बाहर कहीं शादी में गए हुए थे. गुरुवार रात को वापस लौटे तो मां ने घटना की जानकारी दी.

पढ़ें : Minor Rape In Dungarpur: 9वीं कक्षा की छात्रा से रेप, आरोपी पीड़िता के स्कूल का ही छात्र

भैंसरोड़गढ़ एसएचओ संजय गुर्जर ने नाबालिग को पास के एक गांव से डिटेन भी कर लिया है. देर रात करीब 2 से 2:30 के बीच में मामला दर्ज (Chittorgarh Crime News) किया गया. शुक्रवार सुबह डिप्टी झाबरमल यादव और थाना अधिकारी गुर्जर ने मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो खेत में पहुंच कर साक्ष्य जुटाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details