चित्तौड़गढ़.शंभूपुरा थाना अंतर्गत सावा निवासी खनिज व्यवसाई जावेद के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों ही पीड़िताओं के न्यायालय में बयान करा दिए गए हैं, लेकिन मामले से संबंधित वायरल हो रहे ऑडियो पूरी सच्चाई सामने लाता दिख रहा (Viral audio in rape case in Chittorgarh) है.
ऑडियो में एक व्यक्ति और पीड़िता के बीच बातचीत सामने आ रही है. इसमें संबंधित व्यक्ति लेनदेन तक किसी भी कीमत पर मजबूती से मैदान में डटे रहने की बात कह रहा है. अर्थात वह पूरे मामले के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आ रहा है. थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ितों के बयान भी दर्ज करा दिए गए. जहां तक वायरल ऑडियो की बात है, उसे भी जांच के दायरे में रखा गया है. पीड़ितों में एक युवती अनुसूचित जाति की है. ऐसे में मामले को पॉक्सो में लेते हुए प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक SC-ST द्वारा की जा रही है.