राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामला: वायरल ऑडियो में पीड़िता से हो रही लेनदेन की बात, पुलिस ने रखा जांच के दायरे में - दुष्कर्म मामले में नया मोड़

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में खनिज व्यवसायी के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आता दिख रहा (Viral audio in rape case in Chittorgarh) है. इस मामले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लेनदेन पूरा होने तक मैदान में डटे रहने की बात कही जा रही है. पुलिस ने ऑडियो को भी जांच के दायर में रखा है.

Rape case in Chittorgarh, viral audio included in police investigation
दुष्कर्म मामला: वायरल ऑडियो में पीड़िता से हो रही लेनदेन की बात, पुलिस ने रखा जांच के दायरे में

By

Published : Nov 3, 2022, 5:06 PM IST

चित्तौड़गढ़.शंभूपुरा थाना अंतर्गत सावा निवासी खनिज व्यवसाई जावेद के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों ही पीड़िताओं के न्यायालय में बयान करा दिए गए हैं, लेकिन मामले से संबंधित वायरल हो रहे ऑडियो पूरी सच्चाई सामने लाता दिख रहा (Viral audio in rape case in Chittorgarh) है.

ऑडियो में एक व्यक्ति और पीड़िता के बीच बातचीत सामने आ रही है. इसमें संबंधित व्यक्ति लेनदेन तक किसी भी कीमत पर मजबूती से मैदान में डटे रहने की बात कह रहा है. अर्थात वह पूरे मामले के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आ रहा है. थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ितों के बयान भी दर्ज करा दिए गए. जहां तक वायरल ऑडियो की बात है, उसे भी जांच के दायरे में रखा गया है. पीड़ितों में एक युवती अनुसूचित जाति की है. ऐसे में मामले को पॉक्सो में लेते हुए प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक SC-ST द्वारा की जा रही है.

पढ़ें:Chittorgarh Rape Case : बुजुर्ग ने युवती के साथ किया जबरन दुष्कर्म, मामला दर्ज

आपको बता दें कि गत सप्ताह शहर की दो युवतियों ने शंभूपुरा थाने में सावा निवासी खनन व्यवसाई जावेद पुत्र शेरखान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन दोनों ही बयान के लिए न्यायालय नहीं पहुंची. ऐसे में परिजनों द्वारा अनीस नामक व्यक्ति के खिलाफ सदर पुलिस थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हालांकि दोनों दूसरे ही दिन घर पहुंच गई और बुधवार को शंभूपुरा पुलिस द्वारा उनके बयान दर्ज करवाए गए. मामले से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद प्रकरण की सच्चाई सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details