चित्तौड़गढ़. राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. मीणा ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित राजीविका सहायता समूह सदस्यों के संबल संवाद कार्यक्रम में हिस्सा (Ramesh Meena in Rajivika Swayam Sahayata Samuh event) लिया.
मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजीविका के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में आई महिलाओं से बात की, तो अधिकारियों और समूह के मुखिया की ओर से उन्हें समझा कर यहां लाया गया है. ऐसे में वे अपनी बात को खुल कर नहीं कह पा रही हैं, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी परेशानियों और मन की बात खुल कर बतानी चाहिए. कहीं ना कहीं इस दिशा में और भी सुधार की गुंजाइश है.