कपासन (चित्तौड़गढ़). भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से राखी के त्योहार की रंगत भी फीकी पड़ने लगी है. वहीं, इस बार बाजारों में राखियों की दुकानें भी कम सजी हैं. हालांकि गलियों में राखी बेचने वाले जरूर पहुंच रहे हैं.
बाजारों में बंदी को लेकर मिष्ठान विक्रेता भी काफी परेशान हैं. रक्षाबंधन से पहले ही बाजारों में राखियों की चमक दिखाई देने लगती थी. इस बार कोरोना के चलते हुई बंदी की वजह से राखी, कपड़ा और मिष्ठान व्यापारियों का धंधा मंदा दिखाई दे रहा है. राखी व्यापारियों ने भी लाॅकडाउन के चलते राखी का ज्यादा और नया स्टॉक तैयार नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास पुराना स्टॉक था, उन्होंने उसी से अपनी दुकानें सजा ली हैं.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: बैंकों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार