राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री उदयलाल आंजना ने राजेंद्र सिंह का अनशन तुड़वाया - मंत्री उदयलाल आंजना

चितौड़गढ़ में 3 दिन से अनशन पर बैठे राजेन्द्र सिंह का अनशन रविवार को तुड़वाया गया. प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पानी पिला कर अनशन तुड़वाया.

चितौड़गढ़ की खबर, Minister Udaylal Anjana
मंत्री ने राजेंद्र सिंह का अनशन तुड़वाया

By

Published : Dec 8, 2019, 7:39 PM IST

चितौड़गढ़.प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म के मामलों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राजेंद्र सिंह को पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने उनका अनशन तुड़वाया.

मंत्री ने राजेंद्र सिंह का अनशन तुड़वाया

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः दुष्कर्म पीड़िताओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजेंद्र सिंह दुष्कर्म के आरोपियों को 30 घंटे में फांसी देने और दुष्कर्म पीड़िताओं को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 3 दिन से कलेक्ट्रेट चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठे थे. प्रशासन ने समझाइश की थी, लेकिन वे अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हुए थे. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ दौरे पर आये मंत्री उदयलाल आंजना कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां राजेंद्र सिंह को अनशन करते देख रूक गए. उन्होंने राजेंद्र सिंह से समझाइश कर अनशन तोड़ने के लिए राजी किया.

इस दौरान मंत्री ने कहा, कि सरकार दुष्कर्म के मामलों में कड़ी कार्रवाई कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बता दें, कि राजेंद्र सिंह ने अपनी मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details