राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) चित्तौड़गढ़ के लगातार चौथी बार जिलाध्यक्ष बने शक्तावत, निर्विरोध निर्वाचन हुआ - rajasthan news

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) चित्तौड़गढ़ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार तेजपाल सिंह शक्तावत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. वहीं यह चुनाव प्रतापनगर स्थित गाड़िया लौहार स्कूल में हुआ.

Chittaurgarh news, जिलाध्यक्ष बने तेजपाल सिंह शक्तावत, राजस्थान शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़, निर्विरोध निर्वाचन हुआ , rajasthan news, निर्विरोध निर्वाचन हुआ
जिलाध्यक्ष बने तेजपालसिंह शक्तावत

By

Published : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला चित्तौड़गढ़ के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. इसमें जिलाध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इसके बाद हुई अधिवेशन में शिक्षक हितों पर चर्चा की गई. वहीं इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार तेजपाल सिंह शक्तावत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.

लगातार चौथी बार जिलाध्यक्ष बने शक्तावत

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रमेशचंद्र पुरोहित, उपाध्यक्ष पुरुष के पद पर समीर सिंह, उपाध्यक्ष महिला के पद पर नौसर जाट, मंत्री के पद पर प्रकाशचंद्र बख्शी, कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर और महिला शिक्षक के पद पर सुमन व्यास का निर्वाचन हुआ है. वहीं यह चुनाव प्रतापनगर स्थित गाड़िया लौहार स्कूल में हुआ.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...

निर्वाचन होने के पश्चात सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई और माला पहना कर सभी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष तेजपालसिंह खोर सहित शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद अधिवेशन प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश सचिव रमेशचंद्र पुष्करणा, प्रदेश कार्यालय मंत्री गोपाल शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणसिंह, पर्यवेक्षक यशवंत जोशी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details