चित्तौड़गढ़. जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा (Ramlal Jat targets BJP) है. जाट ने कहा कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने शानदार बजट दिया है. इसे भुलाने के लिए प्रदेश में दंगे हो रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए जाट ने कहा कि जहां-जहां भाजपा नेता जा रहे हैं, वहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों को देखने के बाद भीलवाड़ा लौट रहे जाट ने चित्तौड़गढ़ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां-जहां भाजपा के नेता जाते हैं, वहां निर्देश देते हैं और दंगे हो रहे हैं. प्रदेश की सरकार ने जन कल्याणकारी बजट दिया है, इसे भुलाने के लिए और वोट लेने के लिए भाजपा के नेता ऐसा कर रहे हैं. जाट ने कहा कि प्रशासन गांव-शहरों के संग अभियान के तहत लोगों को लाभ पहुंचाया गया है और फिर से शिविर शुरू होने जा रहे हैं. इनमें लोग अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ लें, जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच पाए.