चित्तौड़गढ़.पंचायती राज चुनाव के द्वितीय चरण में प्रथम चरण की तुलना में मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया. नतीजन मतदान प्रतिशत करीब 6 फीसदी तक बढ़ गया. बुजुर्गों ने करीब 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कर चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. जिले की बेंगू एवं भैसरोड़गढ़ में 69.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों पंचायत समितियों के कुल 1 लाख 45 हजार 783 मतदाताओं में से 1 लाख 1 हजार 874 मतदाताओं ने मत डाले. इसमें पुरूष मतदाताओं की 72.91 प्रतिशत और महिला मतदाताओं की 66.69 प्रतिशत भागीदारी रही.
बेंगू पंचायत समिति में 74.35 प्रतिशत पुरूष एवं 68.29 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं भैसरोड़गढ़ पंस में 71.04 प्रतिशत पुरूष एवं 64.49 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. भैसरोड़गढ़ पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 15 से निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. यहां पर जिला परिषद के वार्ड संख्या 21 के लिए कुल 4328 मतदाताओं में से 3031 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. दोनों पंचायत समितियों के मतदान में बुजुर्ग मतदाताओं यानि 60 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह रहा.
यह भी पढ़ें:चूरू: जबरन पुश्तैनी खेत खरीदने के लिए किया मजबूर, व्यक्ति ने की आत्महत्या
बेगूं पंस में सर्वाधिक मतदान...
दोनों पंचायत समितियों में से सर्वाधिक मतदान बेंगू पंचायत समिति में 71.37 प्रतिशत हुआ. बेंगू में पुरूष और महिला मतदान का प्रतिशत क्रमशः 74.35 और 68.29 प्रतिशत रहा. भैसरोड़गढ़ में कुल मतदान 67.89 प्रतिशत तथा पुरूष और महिला मतदान का प्रतिशत क्रमशः 71.04 और 64.49 प्रतिशत रहा.