चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्णा धाम भगवान श्री सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि की गिनती का तीसरा चरण पूरा हो गया. अब तक 9 करोड़ रुपए से अधिक की गिनती कर ली गई. जबकि चौथा चरण शेष है. इसके अलावा सोने-चांदी व सिक्कों की गिनती अभी बाकी है. इस महीने श्रावण मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे थे. वहीं, अब भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. ऐसे में चढ़ावे की राशि का आंकड़ा भी करीब 11 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
चतुर्दशी पर मंगलवार को भगवान सांवरिया सेठ का भंडारा खोला गया था. इसके बाद से अब तक 3 चरणों में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि, इस दौरान अमावस्या के चलते 1 दिन गणना का काम बंद रखा गया. ऐसे में तीसरे चरण की गिनती शुक्रवार शाम निर्धारित समय तक की गई. तीसरे चरण में 2 करोड़ 1616500 रुपए की गिनती की गई, जबकि इससे पहले के दो चरणों में 7 करोड़ 10 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. इस प्रकार अब तक भंडार से 9 करोड 1216500 रुपए की चढ़ावा राशि की गिनती हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें -सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना