राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra : महिला अत्याचारों पर सांसद दीया कुमारी बोलीं- मुझे शर्म आती है कि मैं राजस्थान की नागरिक हूं

चित्तौड़गढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के अलावा कुछ नहीं दिया. मुझे शर्म आती है कि मैं राजस्थान की नागरिक हूं.

Diya Kumari slammed Gehlot Government
Diya Kumari slammed Gehlot Government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 3:44 PM IST

दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला

चित्तौड़गढ़.भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार रात चित्तौड़गढ़ पहुंची. शहर में जनसभा के बाद सोमवार यात्रा राजसमंद के लिए प्रस्थान कर गई. चित्तौड़गढ़ से रवानगी से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक होटल में प्रेस वार्ता रखी गई. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के विकास संबंधी योजनाओं के बारे में बताया.

दिन में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं :परिवर्तन यात्रा को व्यापक जन समर्थन मिलने की बात कहते हुए पार्टी की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने सरकार से पूछा कि आखिर आपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल के दौरान कौन सा वादा पूरा किया? एक भी उपलब्धि हो तो बताएं? गहलोत सरकार फ्री देकर जनता को बरगलाना चाहती है, जबकि आज भी राजस्थान सबसे महंगा प्रदेश है. बिजली हो या पेट्रोल-डीजल, देश में सबसे महंगा है. बेरोजगारी भी कम नहीं है. महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. यह बीजेपी नहीं बल्कि नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट बता रही है. यहां रात तो छोड़िए दिन में भी अकेले निकलना खतरे से खाली नहीं है. दीया कुमारी ने कहा कि मुझे तो शर्म आती है कि मैं राजस्थान की नागरिक हूं.

पढ़ें. भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची बीकानेर, मंत्री धारीवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बिगड़े बोल

मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर : उन्होंने कहा कि सरकार के इस कुशासन की वजह से जनता पूरी तरह से बदलाव का मन बना चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीट भाजपा पार्टी की झोली में आ जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है. वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था 10 से 12वें नंबर पर थी, जो आज 5वें नंबर पर है. वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे.

उन्होंने जी20 को सफल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व के बड़े देशों को आमंत्रित कर फैसले खुद ले रहा है. वहीं, विधायक मदन दिलावर ने अपने खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details