चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना महामारी के इस दौर में अकेले प्रशासन के बस में सभी व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में विभिन्न संस्थाएं अलग-अलग तरीके से इस महामारी को काबू में करने और संक्रमितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राधा स्वामी सत्संग न्यास आगे आया है. न्यास की ओर से गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी दूसरी लहर में महामारी से प्रभावित लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है.
प्रतिदिन सुबह और शाम को मिलाकर 600 भोजन के पैकेट की आपूर्ति की जा रही है. जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बोजुन्दा में राधा स्वामी सत्संग न्यास संचालित है. यहां से श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर और डाइट में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए नियमित भोजन की व्यवस्था की जा रही है. संस्थान की ओर से रोज सुबह-शाम 600 खाने की प्लेट भेजे जा रहे हैं. वहीं संस्थान से जुड़े हुए लोगों को सेवादार कहा जाता है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश, तूफान 'तौकते' के कारण प्रशासन है अलर्ट
इस दौरान साफ-सफाई और शुद्धता की सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है. सेवादारों का कहना है कि उनके गुरु जीएस ढिल्लों की ओर से उन्हें सख्त आदेश है कि यह काम पूरी तरह से सेवा भावना के रूप में किया जाना चाहिए. इसके लिए वह किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करते हैं.