चित्तौड़गढ़.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से होने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 5 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय से प्रश्न-पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किये गए. ये प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी स्थित पुलिस थाने में रखे जाएंगे.
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रश्न-पत्र पहले ही चितौड़गढ़ जिले में भेज दिए गए थे. प्रश्न-पत्र को जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में रखवाया गया था. इतने दिन प्रश्न-पत्र सिलचिट कक्ष में रखे थे. सोमवार सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कक्ष को खोला गया. संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारी के साथ प्रश्न पत्र रवाना किए गए.