राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, प्रश्नपत्र बंडल लेकर रवाना की गई बसें - राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसके तहत सोमवार को जिला मुख्यालय से प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किये गए. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए बैठेंगे.

Chittaurgarh news, rajasthan news , राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर,बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी

By

Published : Mar 2, 2020, 1:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से होने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 5 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय से प्रश्न-पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किये गए. ये प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी स्थित पुलिस थाने में रखे जाएंगे.

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रश्न-पत्र पहले ही चितौड़गढ़ जिले में भेज दिए गए थे. प्रश्न-पत्र को जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में रखवाया गया था. इतने दिन प्रश्न-पत्र सिलचिट कक्ष में रखे थे. सोमवार सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कक्ष को खोला गया. संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारी के साथ प्रश्न पत्र रवाना किए गए.

पढ़ें:महिला दिवस विशेष : मैला ढोने वाली उषा ने अपने जैसी 150 महिलाओं की जिंदगी 'जन्नत' बना दी

शहीद मेजर नटवरसिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से जिले के 87 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के परीक्षा के पेपर बसों द्वारा रवाना किए गए. इस दौरान सशस्त्र पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शांतिलाल सुथार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए परीक्षा के पेपर बसों से रवाना किया गए. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 11 हजार 709 और 10वीं कक्षा में 18 हजार 166 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details