राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व का जश्न, गले लगकर एक दूसरे को दी बधाई - चित्तौड़गढ़ में लोहड़ी का पर्व मनाया

चित्तौड़गढ़ में लोहड़ी त्योहार को पंजाबी समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. बता दें कि पंजाबी समाज के लोगों ने अपने-अपने गली मोहल्लों में यह पर्व मनाया. खासकर नव-विवाहितों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया. वहीं रावतभाटा में पंजाबी समाज के सभी लोग बाजार स्थित अनोखे राज हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए और मुहूर्त के हिसाब से शाम 7 बजे लोहड़ी जलाकर एक दूसरे को बधाई दी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व का जश्न

By

Published : Jan 14, 2021, 7:44 AM IST

चित्तौड़गढ़.पंजाबी समाज की ओर से बुधवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं शाम को सार्वजनिक स्थानों पर समाज के लोग एकत्र हुए और पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों के साथ लोहड़ी जलाकर एक दूसरे को बधाई दी.

पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व का जश्न

शहर में प्रताप नगर क्षेत्र में पंजाबी समाज के लोगों ने अपने-अपने गली मोहल्लों में यह पर्व मनाया. खासकर नव-विवाहित में इसे लेकर उत्साह देखा गया. वहीं रावतभाटा में पंजाबी समाज के सभी लोग बाजार स्थित अनोखे राज हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए और मुहूर्त के हिसाब से शाम 7 बजे लोहड़ी जलाकर एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान समाज के सभी लोगों ने लोहड़ी जलाने से पूर्व विधिवत रूप से पूजा अर्चना भी की.

पढ़ें:स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष

इस दौरान पंजाबी नवयुवक मंडल महासचिव बालकिशन गुलाटी ने बताया कि नव-विवाहितों ने विशेष तैयारियों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया. इस अवसर पर बलदेव वाधवा अशोक वर्मा, राजकुमार वधवा, कमल अरोड़ा, विजय अरोड़ा, सहित पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे. वहीं उधर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आवासीय कॉलोनी में भी लोहड़ी के पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान कमांडेंट संजीव कुमार ने सभी बल सदस्यों को बधाई दी.

इस मौके पर सभी जवानों ने परिवार सहित आवासीय परिसर के गार्डन में सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाई. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अमित राणा जी एल यादव, निरीक्षक हरीश कुमार, संजीव कुमार, संजय गलवा मनोज कुमार, सहित बल सदस्य परिवार समेत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details