चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय पर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर गुरुवार को प्रदर्शन किया है. इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसमें कहा गया है कि टेंट, लाइट डेकोरेशन, मैरिज गार्डन खोलने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए.
ज्ञापन में बताया कि विगत मार्च माह से लॉकडाउन के चलते विवाह समारोह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम पूर्णतया बंद हो चुके हैं. इसके कारण टेंट, लाइट, कैटरिंग, साउंड, फ्लावर डेकोरेशन के व्यापारियों का व्यापार पूर्णतया समाप्त हो चुका है.
पढ़ेंःराजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र
जिसके चलते उनके यहां पर जो स्थाई श्रमिक कार्यरत हैं, उनका वेतन देना भी अब मुश्किल हो रहा है. वहीं उनके पास खाने-पीने का भी कोई इंतजाम वर्तमान में नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा बैंक की किस्तें की भरपाई भी नहीं हो पा रही है.
गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 100 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की गई है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस सीमा को कम करके 50 व्यक्तियों की ही अनुमति प्रदान की हुई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति देने की मांग को लेकर जौहर नगरी टेंट किराया व्यवसाय संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.