चित्तौड़गढ़. जिले के उपखंड क्षेत्र में महिला सरपंच के पति पर जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को धाकड़ समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पारसोली थानाधिकारी को तत्काल हटाने, मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तख्तियों के साथ रैली निकाली.
जानकारी के अनुसार रायता ग्राम पंचायत के सरपंच पति हेमराज धाकड़ पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भीलवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. वहीं घटना को लेकर धाकड़ समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस पर बुधवार को धाकड़ समाज के पदाधिकारी बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पर एकत्रित हुए.