चित्तौड़गढ़.देश में कोरोना महामारी के चलते जेईई और नीट को स्थगित करने की मांग को लेकर चितौड़गढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया. एक तरफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट चौराहे पर नारेबाजी कर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा, वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के सामने सत्याग्रह शुरू किया.
पढ़ें:BJP के हल्ला बोल कार्यक्रम में कई नेता फेसबुक पर जुड़े, लेकिन राजे रहीं नदारद
शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव के बावजूद केंद्र सरकार परीक्षा कराने के लिए अडिग है. इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा के निर्देश पर कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. यहां एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में सांसद कार्यालय के बाहर कलेक्ट्रेट चैराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
जेईई और नीट को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, निवर्तमान ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके बाद में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ें:NEET-JEE को स्थगित कराने के लिए सत्याग्रह कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंचे पायलट और खाचरियावास
वहीं, एनएसयूआई ने कोरोना महामारी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षाओं को स्थगित करने और सभी विद्यार्थियों प्रमोट करने के लिए कॉलेज गेट पर सत्याग्रह शुरू किया है. एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चूंडावत के नेतृत्व में नीट, जेईई और डीएलएड परीक्षाओं को स्थगित कर विद्यार्थियों की 6 माह की फीस माफ करने की गई है. इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ ही दिग्विजय सिंह चौहान अनिश्चित समय के लिए भूख हडताल पर बैठने का प्रण लिया. एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी भी पहुंचे रहे.