राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निजी बस बिजली के पोल से टकराकर पलटी, कई यात्री घायल - बिजली के पोल से टकराई बस

चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी इलाके में सड़क पर बने गड्ढों से बचने के फेर में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई. हादसे में एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं.

Private bus overturns after hitting electric pole
निजी बस बिजली के पोल से टकराकर पलटी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 1:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बड़ी सादड़ी इलाके में आज मंगलवार सुबह एक निजी बस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई. सड़क पर बने गड्ढों से बचने के प्रयास में चालक बस से नियंत्रण को बैठा और बस बिजली के पोल से टकराते हुए पलट गई. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से निकाला. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. बस में 15 यात्री सवार थे जिनमें से लगभग एक दर्जन को चोटें आई हैं.

निकुंभ थाना अंतर्गत पालखेड़ी के पास यह दुर्घटना घटित हुई है. दरअसल, लोक परिवहन की बस बड़ी सादड़ी से उदयपुर जा रही थी. पिंड से आगे बस पालखेड़ी के पास एक खड्डे को पार करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 33 केवी खम्भे से टकराकर पलट गई. बस के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. उस वक्त बस में लगभग 15 सवारियां थी. मौके पर पहुंची निकुम्भ पुलिस की सहायता से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें :बूंदी में रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

सहायक पुलिस उप निरीक्षक असराम ने बताया कि यह बस बड़ी सादड़ी से उदयपुर जा रही थी कि भानुजा और पिंड के बीच पाल खेड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. मौका मुआयना करने के बाद लगता है कि गड्ढे या फिर किसी को बचाने के प्रयास में चालक बस से नियंत्रण को बैठा. इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिनमें से कुछ को चित्तौड़गढ़ तो कुछ निंबाहेड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

क्षतिग्रस्त सड़कें ले लेती है जान : प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस की टक्कर से खम्भा टूट जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि खम्भा नहीं टूटा. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे है. पग-पग पर गड्ढे होने से वाहन चालक भी परेशान है और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. गत दिनों डूंगला के पास गरावला की गड्ढों वाली सड़क पर एक दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details