राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: उप कारापाल को हटाने के बाद बंदियों ने तोड़ी भूख हड़ताल, 19 में से 8 बंदियों की अस्पताल से छुट्टी - चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह के बंदियों ने रविवार की रात को अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी. जेल डीआईजी उदयपुर कैलाश त्रिवेदी के समझाइश के बाद ही बंदी माने. वहीं, बंदियों की मांग पर उप कारापाल को हटाया दिया गया है.

Chittaurgarh prisoner strike, Chittaurgarh news
चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह बंदी की भूख हड़ताल खत्म

By

Published : Dec 21, 2020, 4:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कारागृह में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे 19 बंदियों ने अपनी हड़ताल रविवार की रात समाप्त कर दी है. 19 में से 11 बंदी अब भी जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, जबकि सोमवार को 8 को छुट्टी दे दी गई है. इन 8 बंदियों को फिर से जिला कारागृह में लाया गया है.

चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह बंदी की भूख हड़ताल खत्म

जानकारी के अनुसार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में बंद 17 दिसंबर से बंदी भूख हड़ताल पर थे. प्रारंभिक तौर पर जेल प्रशासन चित्तौड़गढ़ की ओर से बंदियों से समझाइश की गई, लेकिन वे भूख हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं हुए थे. वहीं स्वास्थ्य खराब होने के बाद बंदियों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया था. बात नहीं बनते देख जेल डीआईजी रविवार को चित्तौड़गढ़ आए.

यह भी पढ़ें.बड़ा हादसाः दौसा में बजरी की अवैध खान ढही, दबने से मालिक और मजदूर की मौत

जेल डीआईजी उदयपुर कैलाश त्रिवेदी से हड़ताल कर रहे बंदियों ने राशन सामग्री सही नहीं देने और जिला जेल चित्तौड़गढ़ में तैनात उपकारापाल विकास बागोरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. डीआईजी ने चिकित्सालय पहुंच कर बंदियों से बात की. वहीं बाद में जिला कारागृह में भी पहुंच कर काफी देर वार्ता की. देर रात डीआईजी ने आश्वासन देकर बंदियों को भूख हड़ताल तोड़ने के लिए राजी कर लिया.

उप कारापाल विकास बागोरिया को जिला जेल से हटा कर मुख्यालय उदयपुर कर दिया है. साथ ही डीआईजी ने राशन व्यवस्था में भी सुधार के निर्देश दिए हैं. इधर, सोमवार सुबह 19 में से 8 बंदियों को स्वास्थ्य में सुधार होने पर जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी. अस्पताल में 11 बंदी अब भी भर्ती हैं, जिनके भी स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details