चित्तौड़गढ़.जिले में जेल का निरिक्षण करने आए पुलिस महानिदेशक जेल बीएल सोनी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएल सोनी 8 जुलाई को चित्तौड़गढ़ कारागृह का निरीक्षण करने आए थे. इसके बाद चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में हड़कंप मचा हुआ है. डीजी जेल के निरिक्षण को दौरान कई अन्य जिला स्तर अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे. रिपोर्ट आने के बाद जिला जेल में नगर परिषद की ओर से चित्तौड़गढ़ कारागृह को सैनिटाइज करवाया गया है.
जेल डीजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चितौड़ जेल में मचा हड़कंप जानकारी के मुताबिक जेल डीजी बीएल सोनी गत दिनों प्रतापगढ़ जिला जेल का निरीक्षण करने गए थे. जयपुर वापसी के दौरान वे चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में भी रुके थे. वहीं, जेल डीजी करीब 25 मिनिट तक वहां रुके और जेल का निरीक्षण किया. सोमवार को जेल डीजी बीएल सोनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है.
जिसके बाद जिला जेल प्रशासन को जहां मुख्यालय के आदेश का इंतजार था तो वहीं स्थानीय स्तर पर भी एहतियात बरते जा रहे हैं. उसके बाद नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में भी संपर्क किया गया है, जिसके बाद वहां से दमकल भेजी गई. इसकी सहायता से पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज किया गया. बता दें कि डिप्टी जेल डुलेसिंह ने बताया कि डीजी जेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना उन्हें मीडिया से मिली है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: गोचर भूमि को माइंस के लिए लीज देने का विरोध...
महानिदेशक ने जेल निरिक्षण के दौरान सभी से सामाजिक दूरी बनाए हुए थे साथ ही उन्होंने बंदियों से भी दूर से ही बात की. डिप्टी जेल ने बताया कि जिला कारागृह में 21 दिन तक रहने वाले बंदियों की सैंपलिंग की जाती है. लेकिन अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह नगर परिषद की दमकल मंगवा कर जेल को सैनिटाइज करवाया जाता है.