राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर ADM ने दिए निर्देश - Chittorgarh latest hindi news

चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर ने अधिकारियों से समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Republic Day Celebrations in Chittorgarh,  Chittorgarh latest hindi news
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू

By

Published : Jan 15, 2021, 6:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं, समारोह की तैयारियों, समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनेटाईजिंग कार्य, साफ-सफाई व्यवस्था, लाईनिंग कार्य, बैरिकेटिंग तथा विभागों की झांकियों के प्रदर्शन तथा लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती की तैयारियों के संबंध में नगरपरिषद, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

उन्होंने कोरोना को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रमों के आयोजन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है लेकिन यह शुरुआती चरण में है. ऐसे में हमें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. रतन कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण करने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

कोरोना संक्रमण के दहशत में जी रहे चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए यह मकर संक्रांति खुशियां लेकर आई है. कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए वेक्सीन पहुंच चुकी है. मकर संक्रांति की पूर्व संध्या कोविड वैक्सीन चित्तौड़गढ़ पहुंची है. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच औषधि भंडार केंद्र में रखवाया गया है. यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा है. चित्तौड़गढ़ जिले में प्रथम चरण में 16 जनवरी से वेक्सिनेशन होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details