चित्तौड़गढ़. जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही जिले में लिखित परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दो पालियों में 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. वहीं परीक्षा के आयोजन को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
साथ ही फेस मास्क होने पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिनांक 6, 7 व 8 नवंबर को आयोजित की जा रही है. इसके लिए जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां प्रत्येक पारी में 2 हजार 304 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
वहीं 3 दिनों में 6 पालियों में कुल 13 हजार 824 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 456, मेजर नटवर सिंह स्कूल में 432, जैन गुरुकुल स्कूल में 504 व गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 912 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उक्त परीक्षा का समय दो पालियों में क्रमशः सुबह 9 से 11 व दोपहर 3 से 5 तक रखा गया है. इसमें उक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं.