चित्तौड़गढ़.जिले में तैयार पड़ी अफीम की तुलाई को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के अफीम किसानों को रियायत देने के उद्देश्य से अफीम तुलाई की प्रक्रिया में कई परिवर्तन भी किए जाने के प्रयास किए गए. बुधवार से अफीम तौल का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में किसानों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिसमें मुख्य रूप से किसानों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करनी होगी.
जानकारी के अनुसार जिले में अफीम के तीन खंड हैं. जिनमें प्रथम खंड में चित्तौड़गढ़, भदेसर, वल्लभनगर तहसील में 5201 पट्टे हैं. वहीं द्वितीय खंड में कपासन, राशमी, गंगरार, भूपालसागर, डूंगला और मावली तहसील में कुल 4597 पट्टे हैं. तृतीय खंड में बड़ीसादड़ी व निम्बाहेड़ा तहसील के 5645 किसानों को अफीम बुवाई के पट्टे दिए गए है. इनमें से प्रथम खंड में 570, द्वितीय खण्ड में 503 और तृतीय खण्ड में 250 किसानों ने अफीम की फसल की हंकाई के लिए आवेदन किए हैं.
लॉकडाउन के चलते लम्बे समय से किसानों की अफीम चिराई-लुआई के बाद किसानों के खेतों या घरों में पड़ी है. जिसकी जानवरों व तस्करों से सुरक्षा करना बड़ी समस्या बनी हुई है. इसे लेकर सांसद की पहल के बाद तौल प्रक्रिया शुरू कराए जाने की कवायद शुरू हो पाई है.