चित्तौड़गढ़. जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज और जिला परिषद के चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत जहां बैठकों का दौर जारी है, तो वहीं मतदान प्रशिक्षण और मतगणना स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज जिला परिषद चुनाव कराने की घोषणा गत दिनों हुई थी. इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ में भी जिला प्रशासन ने इन चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए मेजर नटवर सिंह शक्तावत हायर सेकेंडरी स्कूल में ईवीएम मशीनों के रख रखाव के लिए प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए ईवीएम प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए अलवर से रविवार को 1427 सीयू और 1164 बीयू मशीनें जिला मुख्यालय पर पहुंच चुकी है. इनका भौतिक सत्यापन किया गया.