राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन - महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि

गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा सहित शासन के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़ की खबर,  prayer meeting organized
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोग

By

Published : Jan 30, 2020, 6:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन सहित शहर के लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर महात्मा गांधी को याद किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति परिसर में हुआ.

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः पांच बजते ही गेट बंद, देरी से आए मतदाता रहे मतदान से वंचित

यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सर्व-धर्म प्रार्थना भी हुई. उधर प्रताप पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर स्कूली बच्चों ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रार्थना सभा कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा, सीईओ नम्रता वृष्णी सहित प्रशासन के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details